*बाइक सवारों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से किया घायल*

 *बाइक सवारों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से किया घायल*

 वाचस्पति इंडिया न्यूज़

मारकन्डेय तिवारी जौनपुर




*जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुर्तजाबाद मुफ्तीगंज चौकी क्षेत्र में बाइक सवारों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। विवरण में बताया गया है कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बगधरी गांव निवासी प्रदीप कुमार यादव पुत्र शिव मूरत यादव उम्र लगभग 25 वर्ष गुरुवार रात लगभग 9:30 बजे अपनी बाइक से घर का सामान खरीद कर वापस जा रहा था की एक बाइक पर सवार तीन लोग जो अपना मुंह गमछे से बांधे हुए थे। प्रदीप को तमंचे से लक्ष्य कर फायर कर दिया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और भाग कर मौके पर पहुंचे। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और छानबीन कर रही है।*





Post a Comment

Previous Post Next Post