घटना के छत्तीस घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली अपहरण कर्ताओं की तलाश में चक्कर काट रही टीमें -

 घटना के छत्तीस घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली  अपहरण कर्ताओं की तलाश में चक्कर काट रही टीमें -
गांव में दहशत का माहौल बरकरार , अनहोनी घटना की आशंका में परिजनों की कांप रही रूहें  

वाचस्पति इंडिया न्यूज़

बृजेश कुमार पाण्डेय

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) ।



 मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के लौह (पंडित का पूरा) गांव में सोमवार की आधी रात में परदादी की गोंद में सो रहे ग्यारह महीने के सत्यम को अपहृत करने वाले अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी करने में मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस को 36 घंटे बीत जाने के बाद भी कामयाबी हासिल नही हुई तथा उसके हाथ खाली के खाली हैं । अलबत्ता अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी करने हेतु गठित पुलिस टीम अपहरणकर्ताओं की तलाश में चक्कर काट रही है । जबकि किसी अनहोनी की आशंका में परिजनों की रूहें कांप रही है । जिसके कारण गांव में दहशत का माहौल बरकरार है । बताते चलें कि मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के लौह (पंडित का पूरा) गांव में सोमवार की आधी रात मुंह पर कपड़ा बांध कर आए अपहरण कर्ता ने दादी की गोद में सो रहे ग्यारह महीने के दुधमुंहे बच्चे का अपहरण कर फरार हो गए थे । जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक मछली शहर अतर सिंह एवं थाना प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने शीघ्र ही अपहरणकर्ताओं को गिरफतार करने का भरोसा दिया गया था । लेकिन 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ अपहरणकर्ता एवं राहुल पाण्डेय का इकलौता दुधमुंहे 11 महीने के सत्यम पाण्डेय का कोई सुराग ही लगा । जिसके कारण गांव में दहशत का माहौल बरकरार है तथा लोग सत्यम की तलाश में भाग दौड़ करने में लगे हुए हैं । कहा जाता है कि अपराधी चाहे जितना भी होशियार हो लेकिन अपराध के समय कोई न कोई सुराग अवश्य छोड़ जाता है । मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस भी उसी सुराग की तलाश में पसीना बहा रही है । जिसमें वह कामयाब हुई अथवा अन्य लूट राहजनी की घटनाओं की तरह इसे भी एक संयोग मान कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेगी यह तो आने वाला समय बताएगा । फिलहाल मुंगराबादशाहपुर में अपहरण की इस घटना ने मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस के सामने कड़ी चुनौती दे डाली है ।जिसका पर्दाफाश करना मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस के लिए कड़ी चुनौती से कम नहीं है । इसमें वह कहां तक सफल होती है।आने वाला समय बताएगा । इस सम्बन्ध में जानकारी हेतु जब थानाध्यक्ष सदानंद राय से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका सीयूजी मोबाइल फोन स्विच ऑफ बताया जिससे उनसे सम्पर्क नहीं हो सका ।





Post a Comment

Previous Post Next Post