मायावती का समाजवादी पार्टी पर हमला, बोलीं-इनका दलित तथा पिछड़ा वर्ग प्रेम सिर्फ छलावा

HARI OM SINGH



 लोकसभा चुनाव 2019 में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती अब सपा पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में अखिलेश यादव के दलित तथा पिछड़ा वर्ग का समर्थन मांगने पर मायावती ने इन दोनों वर्ग को समाजवादी पार्टी से सचेत करने का प्रयास किया है,बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को तीन ट्वीट से समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है। चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार नाटक कर रही है। समाजवादी पार्टी अपने चाल, चरित्र, चेहरा को 'अम्बेडकरवादी' दिखाने का प्रयास वैसा ही ढोंग, नाटक व छलावा है जैसा कि वोटों के स्वार्थ की खातिर अन्य पार्टियां भी अक्सर यहां पर करती रहती हैं। मायावती ने कहा कि इनका दलित व पिछड़ा वर्ग प्रेम तो मुंह में राम बगल में छुरी को ही चरितार्थ करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post