परतवाड़ा पोलिस स्टेशन अंतर्गत एक युवक को रंगे हाथों ग्रामीण अपराध शाखा ने धर दबोचा

 परतवाड़ा पोलिस स्टेशन अंतर्गत एक युवक को रंगे हाथों ग्रामीण अपराध शाखा  ने धर दबोचा

आरोपी अमोल बालकृष्णन नारळे , वय 27 वर्ष रहेवासी कांडली परतवाड़ा तालुका अचलपुर जिला अमरावती सहित एक मोटर सायकल , अवैध गुटखा55,हजार 580 रुपए का मुद्देमाल  के साथ गिरफ्तार किया गया


आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र

आज दिनांक 8 सेप्टेंबर 2022 को परतवाड़ा पोलिस स्टेशन क्षेत्र में अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा की पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त माहिती के आधार पर एक युवक आरोपी पर महाराष्ट्र शासन के प्रतिबंधित किया गया गुटखा सुगंधित तंबाखू अवैध तरीके से लेकर खड़ा हुआ है अमरावती ग्रामीण शाखा ने फिल्मी स्टाइल में जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके पास से एक हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स लाल काले रंग की मोटर सायकल क्रमांक MH27 CT 8114 को रेस्ट हाउस चौक यहां लेकर खड़ा है अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा ने  आरोपी को परतवाड़ा से हिरासत में लेकर उसके पास से 55 हज़ार 580 रुपए का मुद्देमाल जप्त कर आरोपी का मेडिकल जांच कर परतवाड़ा पोलिस स्टेशन के हवाले किया गया,
यह कार्यवाही अमरावती जिला ग्रामीण पोलिस अधीक्षक अविनाश बरगढ़, अप्पर पोलिस अधीक्षक एडिशनल एसपी श्री शशिकांत सातव, पीआय तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में एपीआय रामेश्वर धोड़गे, पीएसआय मूलचंद भांबुकर, ए एसआय दीपक उईके, एनपीसी युवराज मानमोटे, एनपीसी मंगेश लकड़े, एनपीसी स्वप्निल तंवर, एनपीसी संदीप नेहरे, ने यह अंजाम दिया




Post a Comment

Previous Post Next Post