गायब नहीं बल्कि एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए लखनऊ गई थी - अधिशासी अधिकारी
वाचस्पति न्यूज़ इंडिया
बृजेश कुमार पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) ।
अपने नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर कार्यालय से गायब नहीं बल्कि नगर निकायों के आयोजित किए गए एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए लखनऊ गई थी । उक्त बातें मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी ने आज से विशेष बातचीत करते हुए कहा । उन्होंने कहा कि महिला होने के कारण सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रयागराज से समय से पहले कार्यालय पर आती हूं । उन्होंने कहा कि मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है । नगर की साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ रखने हेतु जनसहयोग आवश्यक है । एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा नगर पालिका प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है और आगे भी रहेगा । उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र की सीमा का विस्तार होने से हमारी जिम्मेदारियां भी बढ़ेगी । एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कार्यशाला में भाग लेने के कारण फोन पर बात नहीं की जा सकती थी । जिसके कारण फोन रिसीव नहीं किया गया था ।



Post a Comment