दिवाली से पहले एक और खुशखबरी, सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर बढ़ाई


 अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट प्रयागराज

सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाली ब्याज दर में 30 बीपीएस तक की बढ़ोतरी कर दी है। सरकार ने बढ़ती महंगाई और ब्याज दरों में होने वाली बढ़ोतरी को दखते हुए गुरुवार को कुछ छोटी बचत योजनाओं पर दरों में 30 आधार अंक (बीपीएस) तक की वृद्धि की है। यह वृद्धि हाल में दूसरी ब्याज दरों में होने वाली बढ़ोतरी के अनुपात में समानता लाने के लिए की गई है। इस बदलाव के बाद डाकघर की कई योजनाओं की ब्याज दरें बदल जाएंगी। तीन साल की सावधि जमा यानी एफडी पर ब्याज मौजूदा 5.5 प्रतिशत से बढ़कर 5.8 प्रतिशत हो जाएगी। यह बढ़ोतरी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए है।वित्त मंत्रालय की एक अधिसूचना में कहा गया है कि वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर अक्टूबर-दिसंबर की अवधि के दौरान मौजूदा 7.4 प्रतिशत की दर से 20 आधार अंक अधिक 7.6 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। किसान क्रेडिट कार्ड में भी सरकार ने कई बदलाव किए हैं। सरकार ने इसकी समयावधि और ब्याज दरों दोनों में संशोधन किया है। हालांकि सुकन्या समृद्धि योजना और एनएससी पर दिए जाने वाले ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post