सत्यनारायण महापूजा में अतिथि सत्कार

 सत्यनारायण महापूजा में अतिथि सत्कार
शीतला प्रसाद सरोज
मुंबई। गणेश विसर्जन के उपलक्ष्य में धार्मिक संस्था 'ऊँ गणेश शिव साईं मित्र मण्डल' की ओर से सांताक्रुज ( प.) स्थित इंदिरानगर,रायल होटल के पास भगवान श्री सत्यनारायण महापूजा
का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।


 


इस बाबत 'ऊँ गणेश शिव साईं मित्र मण्डल' के अध्यक्ष अनिल पाटील ने बताया कि यह धार्मिक कार्यक्रम हम लोग विगत 37 सालों से कर रहे हैं। इस धार्मिक कार्यक्रम में क्षेत्र के बड़ी संख्या में भक्तगण भाग लेकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस बार पूजा में विशेष अतिथि के तौर सम्मलित हुए अनम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सय्यद मोहम्मद शमीम का सत्कार किया गया।




पूजा के आयोजन में जयकुमार विमल, सुधीर चौहान, जीतबहादुर थापा, गणेश शैल, संदीप चौधरी, हर्षद विमानी, किशोर राठोड, कमलेश राठोड, आशीष पटेल, जय ठाकुर, केशव प्रसाद, रत्नेश विश्वकर्मा, सौरब देव, सचिन देव, साईं राठोड, प्रमोद आदि मण्डल के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सराहनीय योगदान दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post