शहर की सभी अंजुमनें होगी शामिल, पढ़ेंगी नौहे, करेंगी मातम
वाचस्पति इंडिया न्यूज़
अन्सार अहमद खान जौनपुर
जौनपुर
जनाबे सकीना की याद में अंजुमन मज़लूमिया की कदीम शब्बेदारी 24 सितंबर दिन शनिवार को 7 बजे शाम में इमामबाड़ा मीर सखावत हुसैन मरहूम पोस्तीखाना ख्वाजा दोस्त में होगी।
इस शब्बेदारी में मजलिस को खिताब करेंगे सै.समर रजा जैदी सोजखानी नज़र हसन एडवोकेट व उनके हमनवा पढ़ेगें।पेशखानी रज़मी जौनपुरी, मेंहदी ज़ैदी जौनपुरी परवेज़ जौनपुरी.इरफान जौनपुरी.फराज़ जौनपुरी सहित अन्य शायर करेंगे शहर की सभी मातमी अंजुमने नौहा व मातम करेगीं।अलविदाई मजलिस बेलाल हसनैन पढ़ेगें जिसके बाद शबीहे बरामद होंगी यह जानकारी अंजुमन के सदर शजर हसन व सीक्रेटरी जुहैंब हसन अफ़रोज़ ने दी है।

Post a Comment