जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय गयासपुर सिरकोनी का संचालन 28 जून से शुरू


यहां छात्राओ को नवोदय विद्यालय के नियमो के अनुकूल निःशुल्क प्रदान की जाती है


एजाज अहमद जलालपुर जौनपुर

जौनपुर 09 जून 2023 (सू0वि0) - जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सर्व साधारण को अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग, जौनपुर के अधीन जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय गयासपुर सिरकोनी का संचालन वर्तमान शैक्षिक सत्र 2023-24 कक्षा 06, 07, 08, 09 व 11 हेतु पठन-पाठन 28 जून 2023 से प्रारम्भ हो जायेगा। वर्तमान में क्रमशः कक्षा में 06 में 51, कक्षा 07 में 61, कक्षा 08 में 47, कक्षा 09 में 34 एवं कक्षा 11 में 70 सीट रिक्त हैं।


            उन्होंने जनपद के सभी अभिभावको को अवगत कराया है कि किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर प्रवेश हेतु आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। उक्त विद्यालय आवासीय है। शासन के निर्देश के क्रम में समस्त आवश्यक व्यवस्थाए छात्राओ को नवोदय विद्यालय के नियमो के अनुकूल निःशुल्क प्रदान की जाती है। उक्त आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 20 जून 2023 निर्धारित की गयी है तथा परीक्षा/साक्षात्कार की तिथि 25 जून 2023 प्रातः 10.00 बजे निर्धारित हैं। उपरोक्त निर्धारित के पूर्व किसी भी कार्य दिवस में प्रभारी प्रधानाचार्य श्री जय प्रकाश विश्वकर्मा मो0नं0 7524941468 पर भी सम्पर्क किया जा सकता हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post