दूसरे दिन भी नहीं किया जा सका प्रतिमा का विसर्जन -
मीरगंज पुलिस की कार्यवाही से आक्रोशित ग्रामीण दुर्गा प्रतिमा विसर्जित नहीं करने पर अड़े -
वाचस्पति इंडिया न्यूज़
बृजेश पांडेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) ।
मीरगंज थाना पुलिस की एक पक्षीय कार्यवाही से आक्रोशित ग्रामीण दुर्गा प्रतिमा विसर्जित नहीं करने पर दूसरे दिन भी अडिग रहे। जिसके कारण प्रशासन द्वारा शुक्रवार को भी दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन नहीं कराया जा सका । आलम यह रहा कि फर्जी मुकदमे में गिरफ्तार किए गए दुर्गा पूजा समिति के संचालक नीरज कुमार मिश्र की रिहाई को लेकर पूजा समिति के पदाधिकारी अपनी मांगों को लेकर अडिग रहे । बताते चलें कि मीरगंज थाना के गोपालापुर गांव में सजाए गए दुर्गा पूजा पंडाल के संचालक नीरज कुमार अपने सहयोगियों के साथ चंदा संकलन करने हेतु नगीना देवी पत्नी उमाशंकर बिंद के घर गए थे । जहां चन्दे को लेकर दोनों में विवाद हो गया । जिसे कुछ लोगों द्वारा अपना उल्लू सीधा करने हेतु नगीना देवी को आगे कर मीरगंज थाने की जंघई पुलिस चौकी प्रभारी से सांठगांठ कर नगीना देवी की तहरीर पर नीरज एवं उसके दो अन्य सहयोगी सूरज एवं अजय बिंद के विरुद्ध 504,506 354 बी 452 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया तो दूसरी ओर देवकल्ली पत्नी प्रेम चंद की तहरीर पर नगीना देवी, वंशराज एवं आकाश के विरुद्ध धारा 323, 504 ,506 ,352 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया था ।
आरोप है कि चौकी प्रभारी जंघई माहेश्वरी दीन राजपूत द्वारा नीरज को पूछताछ हेतु पुलिस चौकी पर तलब कर कुछ तथाकथित लोगों की मौजूदगी में उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए हिरासत में लेकर लाकप में झोंक दिया गया था । हवन पूजन के बाद एकमत हुए समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने ग्रामीणों की उपस्थिति में नीरज कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में दुर्गा प्रतिमा विसर्जित नहीं किए जाने का निर्णय कर लिया । जिसकी सूचना मिलने पर पहले तो चौकी प्रभारी जंघई अपने रूआब में आ गए लेकिन ग्रामीणों की आक्रोशित भीड़ देख उनका साहस जबाब दे दिया तथा प्रतिमा विसर्जित नहीं किए जाने की सूचना थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्त को दी । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्त के अथक प्रयास के बाद भी ग्रामीण टस से मस नहीं हुए तथा अपने फैसले पर अडिग रहे । ग्रामीण नीरज को रिहा कर दर्ज मुकदमा वापस लेने तथा जंघई चौकी प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही होने तक दुर्गा प्रतिमा विसर्जित नहीं करने पर अडिग है । जिसके कारण शुक्रवार को भी दुर्गा प्रतिमा को विसर्जित नहीं किया जा सका।

Post a Comment