अशांति में परिवर्तित हो गई शांति समिति की बैठक -
बृजेश कुमार पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) ।
आगामी 10 एवं 11 अक्टूबर को होने वाले भरत मिलाप व बारावफात को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में आयोजित की गई कथित शांति समिति की बैठक उस समय अशांति में परिवर्तित हो गई जब बैठक की व्यवस्था से नाराज विभिन्न भरत मिलाप रोशनी कमेटी एवं चौकी समितियों के पदाधिकारी बैठक से उठकर चले गए । बताया जाता है कि थानेदार के आमंत्रण पर सभी भरत मिलाप रोशनी कमेटियों एवं चौकियों के पदाधिकारी बैठक में शामिल होने के लिए थाना परिसर में आए थे । बैठक में उपस्थित लोगों ने 1 घंटे तक मूल बिंदु भरत मिलाप व बारावफात पर चर्चा करने की बजाय फालतू बातें होने पर अपनी नाराजगी जताते हुए शांति समिति की बैठक में शामिल होने वाले भरत मिलाप रोशनी कमेटी एवं चौकी समितियों के पदाधिकारियों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया । जिससे शांति समिति की बैठक में हंगामा जैसा माहौल बन गया। बहिष्कार करने वालों में लवकुश दल के रंजीत गुप्ता, लक्ष्मण दल के अध्यक्ष आकाश गुप्त गोलू , रामदल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ,राज कुमार नेता, जगदंबा जायसवाल, दीपू मोदनवाल, रवि दुबे, सचिन केसरवानी, सहित दर्जनों लोग शामिल रहे ।


Post a Comment