ईद ए मिलादुन्नबी के शुभ अवसर पर बंद रखे दारु की दुकान अचलपुर परतवाड़ा एम आई एम ने अचलपुर SDM को सौंपा निवेदन
वाचस्पति इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
अचलपुर परतवाड़ा एम आई एम की ओर से अचलपुर उपविभागीय अधिकारी श्री संदीप कुमार अपार इन के माध्यम से जिलाधिकारी इनसे मांग की गई है कि आगामी रविवार 9 अक्टूबर को ईद ए मिलाद के दिन अचलपुर परतवाड़ा जुड़वा शहर सहित जिलेभर की शराब की दुकानें बंद रखी जाए मोहम्मद साहब इन्होंने अपने जीवन काल में सभी को बुराई से दूर रखकर अच्छाई और सही रास्ता दिखाया आपने शराब और दूसरी बुराइयों से दूर रहने की हिदायत दी जिसके चलते कई लोगों के जीवन सुधर गए ऐसे में पूरे विश्व में पूरे अकीदत के साथ मनाए जाने वाले ईद ए मिलाद के मौके पर अचलपुर परतवाड़ा जुड़वा शहर सहित पूरे जिले की शराब की दुकानें बंद रखी जाए शराब की दुकानें चालू होने के कारण कई लोग शराब पीकर माहौल बिगाड़ने की कोशिशें करते हैं जिससे दुकानें बंद रख इन चीजों से बचा जा सकता है वहीं मोहम्मद साहब द्वारा शराब को सारी बुराइयों की जड़ बताई गई इसलिए जिले की वह अचलपुर परतवाड़ा की दुकाने ईद ए मिलाद के मौके पर बंद रखी जाए इस प्रकार की मांग एम आई एम के अचलपुर एम आई एम शहर अध्यक्ष मो आदिल बबलू नवाब, विधानसभा कोर कमेटी सदस्य नदीम खान मोहम्मद अकीब शेख अमजद एम आई एम कार्यकर्ता, तनु पहलवान, काशीफ मिर्जा, सैयद साबिर रिहान इकबाल बाबू खान ,अकबर खान, जहीर मामू , अकबर खान मोहम्मद इरफान, जमीर खान, उर्फ बाबू, सैयद मेराज अली ,शेख ,ऐफाज, अबिद पहलवान रिजवान खान, शेख अशफाक शेख सलीम, सैयद राजिक जुनैद खान फारुख खान ,इमरान खान, शेख शहजाद, हाफिज कलीम साहब ,मोहित खान, मो ज़ामिन, मो अदनान, मो गुड्डू, सैयद तौफीक,अन्य कार्यकर्ता व सदस्य भारी संख्या में उपस्थित थे



Post a Comment