*अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ी*

 *अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ी*

*निर्धारित तिथियों के अंतर्गत ही शिक्षण संस्थाएं कार्यवाही सुनिश्चित करें- जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी*

  वाचस्पति  इंडिया न्यूज़
जावेद अंसारी मऊ

 



जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 में नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर संचालित अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक / पोस्ट मैट्रिक / मेरिट कम मीन्स एवं बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति योजनाओं में पात्र अल्पसंख्यक (मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध एवं पारसी) छात्र / छात्राओं के आवेदन पत्र आनलाइन करने एवं शिक्षण संस्था / मदरसा द्वारा अग्रसारित करने की समय सीमा में वृद्धि करते हुए सारणी निर्गत की गई है, जिसके अनुसार पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना एवं बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति योजना में नवीन एवं नवीनीकरण छात्र/छात्राओं के आवेदन की अन्तिम तिथि 15 अक्टूबर 2022 है एवं संस्था स्तर से इन आवेदनों को आनलाईन अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 है तथा कार्यालय में सम्बन्धित शिक्षा अधिकारी से अग्रसारित कराते हुये अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, मऊ में हार्ड कापी जमा करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 है। इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स योजना में नवीन एवं नवीनीकरण छात्र छात्राओं के आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 है एवं एवं संस्था स्तर से इन आवेदनों को अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2022 है, तथा सम्बन्धित शिक्षा अधिकारी से अग्रसारित कराते हुये अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, मऊ में हार्ड कापी जमा करने की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर 2022 है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने सभी शिक्षण संस्थाओं/ मदरसों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य को समय सारणी के अनुसार  छात्र/ छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन करवाना सुनिश्चित करते हुए आवेदन पत्रों की जांच उपरांत ऑनलाइन अग्रसारित करते हुए उसकी हार्ड कॉपी संबंधित शिक्षा अधिकारी से अग्रसारित कराते हुए कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post