आम आदमी पार्टी 10 दिनों में यूपी में करेगी 800 कार्यकर्ता सम्मेलन, तेज की निकाय चुनाव की तैयार‍ियां


डा अश्वनी कुमार गुप्ता नई दिल्ली

आम आदमी पार्टी इस महीने 10 दिनों में 800 कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी। निकाय चुनावों को मजबूती के साथ लड़ने के लिए उसने कमर कस ली है। पार्टी के 77 पदाधिकारियों को इसका जिम्मा दिया गया है।कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से पार्टी से लोगों को जोड़ा जाएगा। वहीं नगर निगमों, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर किया जाएगा।निकाय चुनावों के लिए गठित राज्य कमेटी के अध्यक्ष सभाजीत सिंह कहते हैं कि नगर निगमों में विधानसभा क्षेत्र वार सम्मेलन होंगे और इसके अलावा सभी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे,20 से 30 नवंबर तक यह सभी सम्मेलन प्रदेश भर में आयोजित किए जाएंगे। पार्टी के जिन 77 पदाधिकारियों को इसका जिम्मा दिया गया है, वह अब जिलावार टीमें गठित करेंगे।कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से घर-घर केजरीवाल के विकास माडल को पहुंचाया जाएगा।यूपी में कार्यकर्ता सम्मेलन के जर‍िए यूपी में पेयजल व गंदगी इत्यादि से जुड़ी लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक नवंबर से 15 नवंबर 2022 तक प्रदेश भर में गंदगी हटाओ, झाड़ू उठाओ अभियान चलाया गया था और इसमें पार्टी को जबरदस्त जन समर्थन मिला है। अब 20 नवंबर से कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू कर लोगों को पार्टी की रीति-नीति से परिचित कराया जाएगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post