राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान धमाकों से इंदौर को दहलाने की साजिश


Harikrishna Gupta Lucknow

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर को मध्यप्रदेश में शुरू होगी। इससे पहले ही यात्रा के दौरान बम के धमाके करने की धमकी मिली है। इस धमकी भरे पत्र को जिस लिफाफे में भेजा गया है, उस पर भेजने वाले के तौर पर भाजपा विधायक चेतन कश्यप का नाम लिखा है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस पत्र में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को भी गोली मारने की धमकी दी गई है। कमलनाथ का इस पर कहना है कि यात्रा को सुरक्षा देना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। इस मामले में मैं मुख्यमंत्री से मिल चुका हूं। बीजेपी बौखलाई है और वह हर हथकंडे अपना रही है। सुरक्षा का मामला पुलिस को देखना है। पूरी सुरक्षा पुलिस-प्रशासन के हाथ में है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को मध्यप्रदेश में शुरू होने वाली थी। उनके गुजरात दौरे की वजह से यह कार्यक्रम दो दिन टल गया और अब मध्यप्रदेश में उनकी यात्रा 23 नवंबर को शुरू होगी। इसकी सुरक्षा को लेकर कांग्रेस नेताओं ने पहले भी आशंका जताई थी। अब एक पत्र सामने आया है। उसमें लिखा है कि यदि राहुल गांधी मध्यप्रदेश में आते हैं तो उनकी यात्रा में कई जगह धमाके होंगे। इसके साथ ही सिख दंगों के लिए जिम्मेदार रहे कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इंदौर के डीएसपी राजेश सिंह ने कहा कि गुरुवार शाम को जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक पत्र मिला था। एक व्यापारिक प्रतिष्ठान पर यह धमकी भरा पत्र आया था। इसे लेकर उन्होंने जूनी इंदौर थाने में रिपोर्ट की है। इसे पुलिस गंभीरता से ले रही है। मुकदमा कायम हुआ है। हमारी टीमें काम शुरू कर चुकी है। यह पत्र पोस्ट ऑफिस से आया था। जहां से आया था, वहां जाकर जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post