*प्रतापगढ़: लाखों की संपत्ति तथा 4 पुत्रों के बावजूद 92 वर्षीय वृद्ध दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर*
अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट प्रयागराज
*खबर नगर पंचायत गढ़ी मानिकपुर कुंडा प्रतापगढ़ से*
अभी थोड़े ही दिन हुआ कलयुगी बेटे द्वारा वृद्ध मां को बेरहमी से पीटने का मामला प्रकाश में आया था।
इसी क्रम में आज 92 वर्षीय वृद्ध छेदी लाल भूंज पुत्र स्वर्गीय गाजीदीन निवासी बभनपुर ने भी अपने बेटों द्वारा तिरस्कृत किए जाने, खाने, सोने व किसी तरह की सुविधा न दिए जाने को लेकर थाना प्रभारी मनीष पांडे को प्रार्थना पत्र दे कर न्याय की मांग किया है।
विडम्बना ये है की जिस छेदी लाल भूंज की बात ही रही है उनके 4 लखपती पुत्र, कई लखपती पौत्र, भरा पूरा संपन्न परिवार है। परंतु एक वृद्ध द्वारा इस प्रकार अपने भरण पोषण के लिए दर दर की ढोकरे खाने, ठंड में भी खुले आसमान के नीचे सोने, खाना आदि न मिलने से मजबूर इस वृद्ध द्वारा न्याय के लिए सार्वजनिक रूप से प्रार्थना पत्र देना कहीं न कहीं रिश्ते एवं मानवता दोनों को शर्मशार करने वाला प्रकरण है।


Post a Comment