*खड़खड़ी में कवि सम्मेलन को बड़े धूमधाम से मनाया गया*
वाचस्पति इंडिया न्यूज
मनीष कुमार (हापुड)
हापुड में विगत वर्षों की भाँति इस बार भी खड़खड़ी महोत्सव दिनांक 30 अक्टूबर 2022 समय 5 बजे स्थान ग्राम खड़खड़ी हापुड़ के अन्तर्गत में शहीदों की याद में कवि सम्मेलन में बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस आयोजन में शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही ग्रामीण अंचल में कवि सम्मेलन के माध्यम से साहित्यिक अलख जगाने का प्रयास किया गया। आज खड़खड़ी महोत्सव में समाज के सम्मानित त्यागी महानुभव जिसमें बाबा श्री विद्यानंद त्यागी सिहानी, कवि श्री विकास विजय सिंह त्यागी के सौजन्य से शुरू किए गए खड़खड़ी महोत्सव को पिछले वर्ष में शुरुआत की गई थी इसी कड़ी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खड़खड़ी महोत्सव का आयोजन किया गया। वहा पर उपस्थित भाई साहब श्री राम किशन त्यागी लाजवंती पैलेस सिहानी वालों का मेरे अजय सुन्दर नारायण सिंह त्यागी के द्वारा सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ये कार्यक्रम विशेष रूप से शहीदों को नमन व सहित्य को समर्पित अनुष्ठान हैं। वहां पर उपस्थित श्री गिरीश त्यागी तगासराय फायर वाले, श्री अजय सुन्दर नारायण सिंह त्यागी असौड़ा हाऊस वाले, श्री गुलशन त्यागी दादरी वाले, श्री सुधीर त्यागी अच्छेजा वाले, श्री निखिल त्यागी अहाते वाले, श्री अभिषेक त्यागी दिनेश विद्यापीठ धनोरा श्री बबलू त्यागी धनोरा, श्री पंकज त्यागी धनोरा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Post a Comment