*जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के चुनाव की तिथि कर दी है घोषित,*
वाचस्पति इंडिया न्यूज़
डा राजेश जैन जौनपुर
*16 को होगा नामांकन, और 22 नवंबर को वोटिंग के बाद कराई जाएगी मतगणना,*
*चुनाव तिथि घोषित होते ही पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बढ़ गई चुनावी सरगर्मियां,*
पूर्वांचल विश्वविद्यालय का क्षेत्र कर्मचारी संघ का चुनाव का भी लंबे अरसे से लटका हुआ था और जिसके लिए कर्मचारियों ने अपनी आवाज मुखर किए। कर्मचारी समस्याएं बढ़ती जा रही थी।कर्मचारियों का कड़ा रुख देखते हुए कुलपति प्रो निर्मला मोर्य के निर्देश पर कुलसचिव महेंद्र कुमार ने प्रो रवि प्रकाश को चुनाव अधिकारी घोषित करते हुए चुनाव कराने का निर्देश दिया। जिस के क्रम में चुनाव अधिकारी प्रो रवि प्रकाश ने चुनाव के तिथि को घोषित किया है।
जिसमें 11 नवंबर तक अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। इसके बाद 16 नवंबर को 11 बजे से लेकर 2 बजे के बीच तक नामांकन किया जाएगा। जबकि नाम वापसी की तिथि 17 नवंबर दिन में एक बजे तक निर्धारित की गई है।
22 नवंबर को सुबह 9 बजे से लेकर 3 बजे तक मतदान होगा और इसके उपरांत 3:30 बजे के बाद मतगणना होगी, उसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। चुनाव तिथि कार्यक्रम की सूचना कुलपति कुलसचिव वित्त अधिकारी प्राक्टर समेत सभी अधिकारियों को दे दी गई है।




Post a Comment