शायर निर्मल "नदीम" को रही समर्पित हस्ताक्षरम् की मासिक काव्य गोष्ठी

 शायर निर्मल "नदीम" को रही समर्पित हस्ताक्षरम् की मासिक काव्य गोष्ठी

वाचस्पति इंडिया न्यूज़
शिव प्रकाश पान्डेय नालासोपारा महाराष्ट्र



रविवार दिनांक 20 नवंबर 2022 को वरिष्ठ कवि रामराज मिश्रा की अध्यक्षता युवा कवि अल्हड़ असरदार के संचालन व शिव प्रकाश जमदग्निपुरी मुख्य अतिथि की उपस्थिति में हस्ताक्षरम् साहित्यिक व सामाजिक संस्था की मासिक काव्य गोष्ठी संपन्न हुई। उक्त गोष्ठी  संस्था के सक्रिय सदस्य व युवा गजलकार निर्मल को उनके विषेश उपलब्धि के लिए समर्पित रही । निर्मल "नदीम" की 150 से भी अधिक गजलों को पाकिस्तान के न्यूज चैनल की साहित्यिक बेवसाइट "उर्दू प्वाइंट" ने यह कहते हुए शामिल किया है कि आपको अच्छी उर्दू सिखने के लिए इस हिंदी भाषी शायर को पढ़ना चाहिए। निर्मल "नदीम" की अनुपस्थिति में संचालक अल्हड़ असरदार ने उनकी चर्चित पंक्तियों से तो डाॅ. मृदुल "महक" ने तरन्नुम में उनके गजलों को प्रस्तुत कर उनका अभिनंदन किया। 

 





संस्था के अध्यक्ष वाचस्पति तिवारी ने नदीम की उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया ।गोष्ठी में शामिल अन्य कवियों में श्रीनाथ शर्मा, अमरनाथ द्विवेदी, संदीप "राजा", रवि यादव, कल्पेश यादव, जवाहरलाल निर्झर व तरूण " तनहा " व कवियत्री डाॅ. वर्षा सिंह व डाॅ. संगीता तिवारी ने नदीम को बधाई देते हुए काव्य पाठ किया|आभार संस्था की संचालिका डॉ मृदुला तिवारी महक ने प्रकट किया|

2 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post