*जौनपुर :अटाला मस्जिद के बाहर बाटे गए पर्चे का सीरत कमेटी ने किया खंडन*
अन्सार अहमद खान जौनपुर
जौनपुर- मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने प्रेस नोट जारी कर कहा है की मरकज़ी सीरत कमेटी जौनपुर एक धार्मिक संस्था है, जिसने शहर में हाल में ही जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलुस व जलसा सकुशल संपन्न कराया है। जैसा की बीते शुक्रवार को जुमा मस्जिदों मे एक हैंडबिल मरकज़ी सीरत कमेटी जौनपुर यु पी के नाम से छपवा कर उक्त स्थलो पर बाटा गया है।
उस हैंडबिल मे शाही अटाला मस्जिद कमेटी की कार्यशैली पर व अन्य वक़्फ़ कमेटीयों पर भी आरोप लगाया गया है। उस हैंडबिल की लेखन शैली ना तो हमारी है और ना तो हमारी कमेटी द्वारा लिखी गयी है। उस हैंडबिल से हमारा कोई वास्ता नहीं है। शाही अटाला मस्जिद व शहर की वक़्फ़ की कमेटीयों से हमारा कोई लेना -देना नही है, इसके पीछे जिन लोगो ने ये काम किया उन्होंने गलत किया है हम इसकी निंदा करते है। मरकज़ी सीरत कमेटी का इन सब चीज़ो से कोई वास्ता नहीं है।



Post a Comment