राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से न्याय मिलना हुआ मुश्किल
आइडियल इंडिया न्यूज़
सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी जौनपुर
पट्टी नरेन्द्र पुर ( शाहगंज) जौनपुर रेलवे से सेवानिवृत्त होकर घर लौटे पहराजपुर निवासी राजेन्द्र कुमार दूबे के अपने परिवार के लोगों ने धोखा छल प्रपंचना करके उनकी अपनी निजी पैतृक सम्पत्ति पर इतना बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है कि पिछले चार वर्षों से राजेन्द्र दूबे थाना सरपतहा व तहसील शाहगंज तथा जिलाधिकारी जौनपुर के कार्यालय मे न्याय पाने के लिए दरदर भटकने को मजबूर हो चुके हैं राजस्व कर्मियों की मिलीभगत और निष्पक्ष कार्यशैली पर खुला आरोप लगाते हुए श्री दूबे ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि न्याय पाने के लिए राजस्व कर्मचारी विपक्षियों के प्रलोभन में आकर सही कार्य भी होने नहीं दे रहे है जिससे उच्चाधिकारियों के आदेश की खुली धज्जियां उड़ाई जा रही है और सरकार की भी किरकिरी होती आ रही है बतादें कि पहराजपुर निवासी श्री दूबे कि मौजाअमावांकला गंगौली कसियापुर मे कई जगहों पर पैतृक जमीन है विपक्षी राकेश कुमार सुस्वरूप आदि राजस्व कर्मियों से से मिलीभगत कर राजस्व अभिलेखों में हेराफेरी कर जमीन उपरोक्त पर विवाद खड़ा कर दिये हैं उच्चाधिकारियों का आदेश भी राजस्व कर्मचारी पालन करने से कतरा रहे है
भारतीय जननायक पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं जनपद के वरिष्ठ पत्रकार श्री सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जौनपुर से तत्काल मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए राजस्व कर्मियों के क्रियाकलाप की निन्दा किया है




Post a Comment