दबंगों का सरकारी जमीन पर कब्जा
प्रशासन को मुंह चिढाता गाँव पहरजापुर
आइडियल इंडिया न्यूज़
सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी जौनपुर
शाहगंज जौनपुर के शाहगंज तहसील अंतर्गत अंगुली परगना के ग्राम पहर जापुर में दबंगों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कराकर कब्जा कर लिया गया है जिसके लिए गांव के ही राजेंद्र कुमार दुबे ने डीएम एसपी एसडीएम तहसीलदार के दफ्तर में परिक्रमा करना शुरू किया तो तहसीलदार ने जमीन खाली कराने हेतु नए प्रार्थना पत्र की मांग करते हुए कहा कि दूसरा प्रार्थना पत्र दें जिससे हम गांव वालों को रास्ता मुहैया करा सके लेकिन प्रार्थना पत्र दिए 2 साल से अधिक का समय बीत गया प्रशासन अपने ही किए गए वादे को नजरअंदाज कर रहा है जनहित में ग्राम वासियों की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन से अपेक्षा है कि परगना अंगुली के गांव पहरजापुर में अवैध अतिक्रमण किए गए रास्ते को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराया जाए जिसके लिए 2 दर्जन से अधिक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी तहसीलदार एवं पुलिस कप्तान के ऑफिस में धूल चाट रही है और प्रशासन ने अभी तक उक्त रास्ते का कोई समाधान नहीं निकाला जनहित में रेवेन्यू एवं प्रशासन के जिम्मेदारों से अपेक्षा है कि उक्त गांव को अवैध कब्जे से मुक्त कराते हुए चक रोड का निर्माण यथाशीघ्र कराया जाये प्रकरण में ग्राम प्रधान के साथ खण्ड विकास अधिकारी सुईथाकला की भी सहभागिता आवश्यक है




Post a Comment