जौनपुर जनपद के सामने पुलों का गम्भीर संकट- सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी

 जौनपुर जनपद के सामने पुलों का गम्भीर संकट- सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी

वाचस्पति इंडिया न्यूज़



जौनपुर आने वाले दिनों में जौनपुर जनपद को जोड़ने वाले पुलों  का गंभीर संकट मंडराने लग गया है यदि समय रहते जिला प्रशासन और सरकार ने सुधि नहीं लिया तो इस जनपद का सम्पर्क अगल बगल के जनपदों से बुरी तरह टूट जायेगा और इसका खामियाजा जनपद वासियों को लम्बी दूरी तय कर करके सम्पर्क में आना होगा जो बहुत व्ययसाध्य व समय खींचने वाला वक्त होगा
उक्त उद्धगार भारतीय जननायक पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं जनपद के वरिष्ठ पत्रकार ने पार्टी कार्यालय में अपने उद्बबोधन में कहा और तीन चार नये पुलों की जनपद में और आवश्यकता समझाते हुये बताया कि आनेवाले समय में जनपद के सामने पुलों का गंभीर संकट उत्पन्न होने वाला है कारण कि इलाहाबाद गोरखपुर को जोड़ने वाला शास्त्री ब्रिज खस्ताहाल और जर्जर हो चुका है रामदयाल गंज का पुल जो मीरजापुर को सीधे जोड़ता है डगमगा चुका है मोटरसाइकिल से चलने पर पूरा पुल हिलता नजर आता है कभी भी अप्रत्याशित बड़ी घटना हो सकती है
इसके अलावा केशवपुर आदमपुर बाईपास टी. डी.कालेज के दक्षिणी गेट के आगे भूपतिपट्टी सीहीपुर रेलवे क्रासिंग मुंगराबादशाहपुर बाजार के मध्य रेलवे क्रासिंग पर उपरिशायी पुल का निर्माण होने को जनपद की प्रमुख आवश्यकता बताया
                  आगे श्री शुक्ल सत्पथी ने कहा कि जनता द्वारा चुने गये जनपदीय विधायक सांसद मंत्री को जिले के विकास से कोई मतलब ही नहीं रह गया है सभी व्यक्ति वाद व परिवार वाद की राजनीति करने और सरकारी तंत्र से पैसा वसूलने मे मशगूल हैं जिलाधिकारी महोदय का दायित्व है कि आने वाले समय की परिकल्पना के आधार पर विस्तृत कार्ययोजना बनाकर  पांच छ नये उपरिगामी  पुलों एवं पुराने पुलों का फिर से निर्माण कराये जाने की कार्ययोजना एवं आगणन समय से शासन को भेज दें वें ताकि जनपद वासियों का हित सुरक्षित हो सके
आगे श्री शुक्ल सत्पथी ने कहा कि हमारी पार्टी की सरकार नहीं है राष्ट्रीय अध्यक्ष की सदैव मंशा रहती है कि आम जनता की समस्याएं पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मुखर होकर उठाते रहे जिससे हम जनता की पीड़ा समझकर शासन प्रशासन से निदान करायें जिलाध्यक्ष श्री शुक्ल सत्पथी ने इस सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री उ. प्र. नितिन गडकरी  केन्द्रीय मंत्री व रेलमंत्री भारत सरकार को पंजीकृत पत्र भेजकर आनेवाले दिनो की समस्याओं से अवगत करा दिया है  !



Post a Comment

Previous Post Next Post