डी. डी. सी. जौनपुर की त्वरित कार्यवाही में वादी हित सर्वोपरि

 डी. डी. सी. जौनपुर की त्वरित कार्यवाही में वादी हित सर्वोपरि
 

 वाचस्पति इंडिया न्यूज़

 शतीस चन्द शुक्ल सत्पथी




जौनपुर अपनी त्वरित न्याय निष्ठ कार्य   शैली से उप संचालक चकबन्दी श्री शोभनाथ मिश्र अधिवक्ताओं वादियों प्रतिवादियों एवं आम जनमानस में अतीव लोकप्रिय हो चुके है आपके न्यायालय में पीड़ित पक्षों को इंसाफ मागना नहीं पड़ता वह स्वयं गुणदोष और पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों से उप संचालक चकबन्दी द्वारा इकट्ठा कर लिया जाता है श्री मिश्र का मानना है कि वादी हित सर्वोपरि है शासन की मंशा के अनुरूप हम न्यायिक प्रक्रिया का विश्लेषण कर गुण दोषों के परीक्षणों परान्त अपना फैसला सुनाते हैं



काफी दिनों बाद जनपद को त्वरित न्याय और निष्पक्ष कार्यवाही करने वाला अधिकारी मिला है जिसकी हर वर्ग चाहे अधिवक्ता हों या फरियादी सबके लिए न्याय सुलभ हुआ है
भारतीय जननायक पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं जनपद के वरिष्ठ पत्रकार श्री सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी ने कहा कि डी. डी. सी. के कार्यो से  अन्य अधीनस्थ न्यायालयों को प्रेरणा लेना चाहिए जिससे चकबन्दी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी आये और जनपद में शांति व्यवस्था के साथ लोग अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जबाब देह बन सके.

Post a Comment

Previous Post Next Post