वाराणसी : तीन चौकी प्रभारियों समेत 18 उपनिरीक्षकों का तबादला, जानिए कहां मिली तैनाती



JAY CHAND

वाराणसी

 पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन के उपरांत तीन चौकी प्रभारियों समेत 18 उपनिरीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। 



चौकी प्रभारी कचहरी भोला मिश्रा को चौकी प्रभारी के पद से हटाकर कचहरी चौकी में ही उपनिरीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया गया है। उनके स्थान पर गौरव उपाध्याय को चौकी प्रभारी बनाया गया है। ब्रह्मदत्त मिश्रा को चौकी प्रभारी गंगापुर रोहनिया से कैंट थाना भेजा गया है। उपनिरीक्षक रणजीत कुमार श्रीवास्तव को चौकी प्रभारी गंगापुर, आदित्य कुमार सिंह को चौकी प्रभारी पुराना पुल, दीपक कुमार को चौकी प्रभारी लहरतारा, हरिकेश सिंह को चौकी प्रभारी अकेलवा, कुमार गौरव सिंह को चौकी अकेलवा, अनुराग मिश्रा को चौकी प्रभारी बीएलडब्ल्यू बनाया गया है। 

उपनिरीक्षक अजय कुमार को थाना चौबेपुर, नागेंद्र चौहान को थाना मड़ुवाडीह, धीरज कुमार को थाना सारनाथ, रामप्रवेश को थाना चोलापुर, शैलेश प्रताप सिंह को थाना रोहनिया, नत्थू प्रसाद को थाना लोहता, सुनील कुमार यादव को लालपुर पांडेयपुर थाना के पहड़िया चौकी, दुर्गेश सिंह को सारनाथ थाना और राहुल यादव को मड़ुवाडीह थाना भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post