हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निकाय चुनाव की तैयारियां हुईं धीमी



नगर निकाय में घोषित आरक्षण एवं चुनाव की तारीखों के एलान पर जनहित याचिका को लेकर हाईकोर्ट में 20 दिसंबर को सुनवाई होनी है। इसे लेकर दावेदारों एवं राजनीतिक दलों की निगाहें टिकी हुई हैं, जबकि प्रशासनिक गतिविधियां धीमी हो गई हैं। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने पर 20 दिसंबर तक रोक लगा दी है। सुनवाई के बाद ही निकाय चुनावों की तारीखों के एलान पर फैसला होगा। हाईकोर्ट के फैसले को लेकर तमाम दावेदारों के साथ ही प्रशासनिक अफसरों की निगाहें इस पर टिकी हुई हैं। यदि हाईकोर्ट के स्तर से कुछ फेरबदल हुआ, तो प्रशासन को नए सिरे से चुनाव को लेकर तैयारियां करनी होंगी। इसको लेकर प्रशासन हाईकोर्ट से मिलने वाले दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post