ज्ञानवापी शृंगार गौरी विवाद : सुनवाई टली, अब 21 दिसम्बर को होगी सुनवाई


कृष्ण कुमार अग्रहरि सारनाथ

वाराणसी

 ज्ञानवापी शृंगार गौरी मुकदमे की पोषणीयता के आदेश के खिलाफ निगरानी याचिका पर सोमवार को जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में होनेवाली सुनवाई सोमवार को टल गई। एक वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन के कारण वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे। अब इस मामले की सुनवाई 21 दिसम्बर को होगी।

अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से पिछले दिनों लोअर कोर्ट के फैसले के खिलाफ सत्र न्यायालय में निगरानी याचिका दाखिल की गई है। कहा गया है कि भगवान आदि विश्वेश्वर की ओर से वैदिक सनातन संघ की अंतरराष्ट्रीय महामंत्री किरन सिंह की ओर से दाखिल मामला पोषणीय नही है। रिवीजन याचिका में कहा गया है कि ज्ञानवापी वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति है। 



इसलिए अदालत को सुनवाई का अधिकार नही है। इसकी सुनवाई लखनऊ स्थित वक्फ बोर्ड कर सकती है। ज्ञानवापी के सर्वे का पिछले दिनों जो आदेश दिया गया वह अधिकार क्षेत्र के बाहर का है। गौरतलब है कि ज्ञानवापी शृंगार गौरी विवाद से सम्बंधित छह मुकदमे वाराणसी न्यायालयों में चल रहे हैं। इसके अलावा इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी मामले चल रहे हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post