वाराणसी में 53616 भवन स्वामियों ने नहीं जमा किया हाउस टैक्स, होगी कुर्की की कार्रवाई

Krishn Kumar Agrhari

वाराणसी

 शहर में 53616 भवन स्वामियों ने तीन साल से गृहकर जमा नहीं किया। ऐसे में नगर निगम इनके खिलाफ कार्रवाई के मूड में है। सबसे अधिक बकायेदार वरुणापार व आदमपुर जोन में हैं। भवन स्वामियों को कर जमा करने के लिए पखवारे भर का समय दिया जाएगा। निर्धारित समयसीमा बीतने के बाद उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। 

दरअसल, भवनस्वामियों ने कोरोना काल के बाद से ही गृहकर जमा नहीं किया। ऐसे भवन स्वामियों को बार-बार बिल भेजा जा रहा है, लेकिन इसका कोई असर नहीं हो रहा। सभी बिल व डिमांड अगले चार-पांच दिनों में बकायेदारों को भेजने की योजना है। एक सप्ताह तक भवन स्वामियों की आपत्तियां भी ली जाएंगी। इसके बाद कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। 



नगर निगम प्रशासन की ओर से आवासीय भवनों के कार्पेट एरिया में वार्ड की मासिक किरायेदारी के निर्धारित फार्मूले के आधार पर टैक्स लगाया जाता है। हर वार्ड की मासिक किरायेदारी की दर नगर निगम की वेबसाइट के अलावा हर जोन, मुख्यालय पर चस्पा है। व्यावसायिक भवनों में कवर्ड एरिया के आधार पर श्रेणीवार मूल्यांकन होता है। नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकरी पीके मिश्रा ने बताया कि बकायेदारों को डिमांड नोटिस भेज दी गई है। पंद्रह दिनों के बाद उनका पक्ष जाना जाएगा। उसके बाद नगर निगम अधिनियम के तहत कुर्की की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post