JAY NCHAND
वाराणसी
बालीवुड सिंगर बी प्राक श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने भोलेनाथ का दर्शन-पूजन किया। वहीं कारिडोर का भी अवलोकन किया। कारिडोर की भव्यता देखकर अविभूत हो गए। बोले, यहां आकर आत्मा तृप्त हो गई।
नव्य-भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ी है। वहीं सेलिब्रिटिज व नेता-मंत्री भी बाबा दरबार में शीश नवाने के लिए पहुंच रहे। बालीवुड के मशहूर सिंगर बी प्राक ने भी श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया।
उन्होंने कारिडोर व गंगा द्वार तक भ्रमण किया। इस दौरान कारिडोर की भव्यता देखकर अविभूत हो गए। इसके बाद कारिडोर में ही कुछ समय के लिए विश्राम किया। कहा कि यहां आकर आत्मा तृप्त हो गई।

Post a Comment