एटीएम पर पैसा निकालने गई महिला का उच्चकों ने एटीएम कार्ड बदला,निकला हजारों रुपए, घटना सीसीटीवी में हुई कैद,

Dr R P Vishwakarma

जौनपुर 

नगर के थाना कोतवाली अंतर्गत मण्डी नसीब खाँ स्थित बैंकर्स प्लाजा में लगे हीटाजी के एटीएम से दिनांक 09/12/2022 को समय लगभग 12:50 पर यूनियन बैंक आफ इण्डिया की खाता धारक प्रियंका गुप्ता पैसा निकालने गई जिनका एटीएम कार्ड किसी उच्चकों ने बदल कर उनके खाते से हजारों रुपए निकाले। प्रियंका गुप्ता ने जानकारी दिया कि वह अपने खाता के लिए बैंक गई जहाँ उन्होंने अपने खाता से सम्बन्धित केवाएसी फार्म भरा। प्रियंका गुप्ता ने बताया कि मैंने लगभग 6 या 7 महिने से अपना एटीएम कार्ड इस्तेमाल नही किया था तो यह सोचकर मैं सबसे पहले मण्डी नसीब खाँ स्थित शिवम होटल में लगे पीएनबी एटीएम पर पैसा निकालने गई तो वहाँ किसी कारण पैसा नहीं निकला तो मेरे पीछे खड़े एक व्यक्ति ने बताया कि आप अपना बैलेंस चेक करिए जिसके मुताबिक मैं जब अपने खाता का बैलेंस चेक कर रही थी तो वहाँ मौजूद उक्त शख्स देख रहा था इस बात का मुझे तनिक भी अंदाज़ा नहीं लगा कि वह व्यक्ति एटीएम बदल कर लोगों के खाते को खंगालने वाले गिरोह का सदस्य है जो मेरे खाते में रुपये देखने के बाद मेरे एटीएम कार्ड को हड़पने का पूरा प्लान बना लिया। 



प्रियंका गुप्ता ने यह बताया कि जब पीएनबी एटीएम से पैसा नहीं निकला तो वही नजदीक बैंकर्स प्लाजा में लगे हीटाजी एटीएम पर गई जहाँ पुनः पैसा निकालने के लिए एटीएम कार्ड लगाया लेकिन उक्त एटीएम में कार्ड फंस गया जिसके बाद मेरे पीछे खड़ा वही व्यक्ति ने मेरे एटीएम कार्ड को निकालने के बहाने न जाने कैसे और कब कार्ड को बदल दिया। जिसके बाद मैं घर चली गई। घर पहुँची तो मेरे फोन पर मैसेज आया कि मेरे खाता से 10, 10 हजार रुपए दो बार में एटीएम द्वारा निकल गया है मेरा दिमाग़ घूम गया कि एटीएम तो मेरे पास है फिर मेरे खाते से कैसे और कौन 20 रुपए निकल लिया इसके लिए मैं यूनियन बैंक आफ इण्डिया गई जहाँ मेरा खाता है लेकिन जब तक मैं बैंक पहुँची तब तक मेरे खाता से पाँच पाँच हजार रुपए करके 6 बार में 30 हजार रुपए और निकाल लिया गया कुल मिलाकर मेरे खाता से एटीएम द्वारा 50 हजार रुपए निकाल लिया गया। प्रियंका गुप्ता ने बताया कि मेरे साथ हुए इस घटना की पूरी तस्वीर एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई हैं कि उक्त उच्चकों द्वारा कैसे मेरे एटीएम कार्ड को बदला गया। मेरे साथ हुई घटना के सम्बन्ध में एटीएम कार्ड बदलने वाले उच्चकों के खिलाफ थाना प्रभारी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post