जौनपुर प्रसिद्व इमरती के दुकान समेत तीन प्रतिष्ठानों पर जीएसटी विभाग ने मारा छापा


 Dharmendra Seth

जौनपुर



 जीएसटी विभाग की टीम ने आज शाम नगर के प्रतिष्ठित इमरती समेत तीन दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। छापेमारी की खबर मिलते ही अन्य बड़े प्रतिष्ठानों के मालिक अपनी अपनी दुकानों को बंद करके भूमिगत हो गए। तीनो दुकानों पर जीएसटी टीम ने कागजी रिकार्ड को खागला। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शासन के निर्देश पर आज दिन में करीब 3 बजे बाहर व स्थानीय जीएसटी विभाग की टीम ने नगर ओलन्दगंज में मोती ड्रेसेज, दुलहा गारमेंट व प्रसिद्ध इमरती की दुकान बेनीराम प्यारेलाल लाल की दुकान पर एक साथ छापेमारी की। टीम ने तीनों दुकानों की कागजी रिकार्ड खंगाला , आय व्यय तथा स्टाक का मिलान किया हालांकि टीम में शामिल किसी अधिकारी ने मीडिया से बातचीत नही किया। सूत्रों के अनुसार इन दुकानदारों के ऊपर लाखो रुपये जीएसटी  बकाया होना बताया जा रहा है।


जीएसटी टीम धमकने से अन्य व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। कुछ बड़े प्रतिष्ठान के मालिक अपने दुकानों का शटर डाउन करके भाग निकले।

Post a Comment

Previous Post Next Post