श्रीकाशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के एक वर्ष पूरे होने पर निकली भव्य शोभायात्रा


JAY CHAND

वाराणसी

 श्रीकाशी विश्वनाधाम लोकार्पण के एक वर्ष पूरे होने पर नगर में भव्य और आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई।संस्कृति विभाग और शिव बारात समिति की ओर से शोभायात्रा मैदागिन से निकाली गई जो दशाश्वमेध धाट तक गई। इस शोभायात्रा में भगवान शिव के गण भूत, प्रेत, पिशाच के अलावा यक्ष, गंधर्व, किन्नर नाचते-झूमते चल रहे थे। आकर्षक लाग विमानों के साथ भगवान शिव के गण भस्म लपटे और भस्म उड़ाते रास्ते भर चल रहे थे। बीच-बीच में हर-हर महादेव के उद्घोष गूंज रहे थे। एक ओर बाबा का दरबार और आकर्षक लग रहा था तो दूसरी ओर उनकी शोभायात्रा भी निराली थी। हर तरफ भक्ति संगीत की धुनों के बीच उत्साहजनक माहौल। ऐसा लग रहा था मानो पूरी काशी भोलेनाथ मंदिर की दिव्यता का उत्सव मना रही थी।



Post a Comment

Previous Post Next Post