मनबढं दबंगों द्वारा हरे पेड़ काटने की शिकायत पर पीड़ित को ही मिल रही धमकी, एसपी से लगाई गुहार

AnjuPathak

जौनपुर 



सरायख्वाजा थाना अंतर्गत क्षेत्र चकवाँ जमुहाई ग्राम पंचायत निवासी संजय यादव पुत्र रामतीरथ यादव ने जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी को थाना पुलिस द्वारा मनबढं दबंगों पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए दिया गया प्रार्थना पत्र, जिसमें उसने गाँव के कुछ मनबढं दबंगों पर आरोप लगाते हुए सरायख्वाजा थाना पर दिनांक 07/12/2022 को उसके हरे पेड़ को जबरदस्ती काटकर गिराने का दिया था प्रार्थना पत्र। लेकिन थाना पुलिस ने संजय से यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ा की वह लोग तुम्हारा जो पेड़ काटे हैं उसे तुम उठा कर अपने दरवाजे पर रख लो। पीड़ित ने बताया कि जिस समय दबंग लोग उसके हरे पेड़ को काट रहे थे उस वक्त संजय घर पर नहीं था घर पर उसकी बूढ़ी माँ व पत्नी सहित दो छोटे बच्चे घर पर थे। दबंग लोगों द्वारा दबंगई के जोर पर जब मेरा हरा पेड़ काटा जा रहा था जिससे मेरा पूरा परिवार डर कर विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा सका। मनबढं दबंगों द्वारा सरेआम नीम, जामुन, बबूल, डिठोर के हरे पेड़ को काटा गया है जिसकी वीडियो मेरे फोन में कैंद हैं। संजय द्वारा बताया गया कि उक्त मनबढं दबंग उसे आए दिन धमकी दे रहे हैं। अब देखना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने पर संजय को न्याय मिलेगा??

Post a Comment

Previous Post Next Post