JAY CHAND
वाराणसी
चोलापुर थाना क्षेत्र के सिहुलिया ब्लाक के पास सोमवार की रात सर्राफा व्यवसायी रमाशंकर को असलहे से आंतकित कर बदमाशों लाखों के सोने-चांदी के अभूषण, 65 हजार रूपये नकदी और उसकी बाइक भी लूटकर भाग निकले। सर्राफा व्यवसायी जौनपुर जिले के पतरही का निवासी बताया गया है। वह आभूषण व नकदी लेकर बाइक से घर जा रहा था।
बताते हैं कि व्यवसायी रमाशंकर की चोलापुर क्षेत्र के हाजीपुर में आभूषण की दुकान है। रात में वह दुकान बंद कर बाइक से पतरही स्थित घर के लिए निकला। इस दौरान दो बाइकों से चार बदमाशों ने उसका पीछा कर लिया। सिहुलिया ब्लाक के पास बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। इसके बाद असलहे से आतंकित कर सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग लूट लिया। उसके पास के 65 हजार रूपये भी निकाल लिये और उसकी बाइक भी लूट ली। इसके बाद बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
बदमाशों के जाने के बाद रमाशंकर ने पुलिस को सूचना दी। कुछ देर के बाद पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन पहुंचे। बदमाशों की तलाश में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की कुछ टीमें बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के मकानों में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। व्यवसायी ने बताया कि उसके 30 ग्राम सोने के आभूषण के अलावा चांदी के आभूषण थे। बदमाश नकदी और मोटरसाइकिल भी ले गए।

Post a Comment