अगले साल पीएनजी से जुड़ जाएंगी 11 और कालोनियां, पाइप से घर-घर पहुंचेगी घरेलू गैस

कृष्ण कुमार अग्रहरि सारनाथ

वाराणसी

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी को सुविधाओं से लैस करने के लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है। इसी क्रम में अगले साल तक शहर की 11 और कालोनियों तक पाइप के जरिए पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) पहुंचाने की योजना है। सिगरा, शिवपुर, अर्दली बाजार और वीडीए कालोनियां इससे जुड़ेंगी। इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी। 

गेल (गैस अथारिटी आफ इंडिया) पीएनजी को घर-घर पहुंचाने की दिशा में काम कर रही है। पिछले पांच साल में बनारस के 17 हजार घरों तक इसकी पहुंच हो चुकी है। इन घरों में पाइप से घरेलू गैस की आपूर्ति भी जा रही है। इसके अलावा 58084 कनेक्शन के लिए आधारभूत संरचना प्रस्तुत की गई है। चरणबद्ध तरीके से शहर के अलग-अलग हिस्सों में पीएनजी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। फिलहाल करौंदी, सुसवाही, नरिया, छित्तूपुर, सीर गेट, सुंदरपुर, ककरमत्ता, चितईपुर आदि इलाकों में पीएनजी की आपूर्ति हो रही है। 

  अगले साल जुड़ेंगे ये इलाके 



 अगले साल पीएनजी से नदेसर क्षेत्र के अर्दली बाजार, पांडेयपुर, आवासीय कालोनियां, सारनाथ क्षेत्र में अशोक विहार, पहड़िया, वीडीए कालोनी, सिगरा क्षेत्र में महमूरगंज, रथयात्रा बैंक कालोनी, भेलूपुर और शिवपुर क्षेत्र की कालोनियों को पीएनजी से जोड़ा जाएगा। 

पिछले साल जुड़ी शहर की पांच कालोनियां  

 गेल की ओर से 2022 में बनारस की पांच कालोनियों शिवपुर के महारानी एन्क्लेव, रुद्र बांके बिहारी अपार्टमेंट (पांडेयपुर), राजेश्वरी कालोनी (शिवपुर), गौतम ग्रीन अपार्टमेंट (शिवपुर) कांशीराम आवास योजना (शिवपुर) शामिल हैं। गेल के वरिष्ठ प्रबंधक (मार्केटिंग) पीयूष गौतम ने कहा कि शहर में जिन इलाकों में पीएनजी सेवा दी जा रही, वहां 7300 एससीएम रोजाना खपत है। इसका खर्च खर्च वर्तमान में (कर सहित) 62.32 रुपये प्रति 1.5 एससीएम है। शहर के अन्य क्षेत्रों को पीएनजी से जोड़ने की दिशा में चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post