डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञान ज्योतिष शिरोमणि निदेशक
सावधान कल और परसों अर्थात 5 और 6 जनवरी इस वर्ष का सबसे ठंडा दिन हो सकता है कल और परसों तीन से चार डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम तापमान के साथ जौनपुर का तापमान इस वर्ष का सबसे ठंडा दिन हो सकता है और सबसे ठंडी रात भी हो सकती है वास्तव में धुंध और कुहासा प्रचंड ठंड के कारण घने-घने कोहरे में जम गया है जिसको लोग बादल समझ रहे हैं यदि यह बादल नहीं है इसके कारण कोहरा कट नहीं पा रहा है और धूप नहीं हो रही है अभी यह स्थिति 4/ 5 दिनों तक कायम रह सकती है 12 जनवरी तक स्थिति लगभग इसी प्रकार बनी रहेगी और 9 जनवरी तक तो स्थिति बिल्कुल ही भयानक प्रचंड ठंड से भरी रहेगी अंग्रेजी में इसको मिस्ट और फाग कहा जाता है डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञान ज्योतिष शिरोमणि निदेशक*

Post a Comment