BHU ट्रामा सेंटर में आयुष्मान कार्ड की दर पर होगा सबका इलाज, 15 जनवरी से शुरू होगी नई व्यवस्था


JAY CHAND 

वाराणसी

बीएचयू ट्रामा सेंटर में अब आयुष्मान कार्ड की दर पर सामान्य मरीजों का उपचार किया जाएगा। 15 जनवरी ने नई व्यवस्था लागू होगी। अस्पताल के चारों विभागों में मरीजों को यह सुविधा मिलेगी। 



केंद्र सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों को बेहतर चिकित्सा सुविधा सुलभ कराने के लिए आयुष्मान कार्ड योजना शुरू की है। इस कार्ड के जरिए लाभार्थी व उसके परिवार के सदस्यों को साल में पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। निर्धारित अस्पतालों को सरकार की ओर से इलाज में खर्च हुई धनराशि का भुगतान किया जाता है। सरकार ने सभी पहलुओं का विश्लेषण करने के बाद आयुष्मान योजना के तहत इलाज की उचित दर लागू की है। ट्रामा सेंटर में आयुष्मान की दर पर ही सामान्य मरीजों का इलाज किया जाएगा। यह सुविधा अभी तक केजीएमयू लखनऊ में ही उपलब्ध है। 

ट्रामा सेंटर के प्रभारी आचार्य डा. सौरभ सिंह ने बताया कि मरीजों को यह सुविधा अस्पताल के आर्थो सर्जरी, अस्थि शल्य विभाग, तंत्रिका शल्य व दंत शल्य व प्लास्टिक सर्जरी समेत चारों विभागों में मिलेगी। मरीजों को निर्धारित न्यूनतम शुल्क ही देना होगा। इसके बाद उनका आपरेशन, अस्थि प्रत्यारोपण, दवा, जांच आदि मुफ्त होगी। आपरेशन वाले मरीजों की सूची बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। मरीजों के परिजनों को भुगतान के लिए भटकना न पड़े, इसलिए आनलाइन और मोबाइल ट्रांजेक्शन की सुविधा भी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post