नगर में शामिल होने वाले गांवों को भी नगरीय सुविधाएं मुहैया कराई जाय - कपिल मुनि गुप्त
भीषण शीतलहर से जूझ रहे लोग , कागजों में जलने लगे अलाव -
बृजेश कुमार पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । नया साल लगते ही शुरू हुए भीषण शीत लहर ने जहां भास्कर देव के तेवरों को ढीला कर दिया जिससे तापमान का पारा लुढ़क गया तथा ठिठुरन बढ़ गई वहीं नगर पालिका प्रशासन द्वारा कागजों में जलवाया जा रहा अलाव राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। आलम यह है कि भाजपा के पदाधिकारियों को भी अलाव की सुविधाओं से महरूम होना पड़ रहा है। हाड़ कंपा देने वाली वर्फीली हवा एवं घने कोहरे के कारण भास्कर देव के तेवर ढीले पड़ गए हैं । जिसके कारण लोग घरों में दुबकने के लिए विवश हो गए हैं । लोगों को ठंड से राहत दिलाने हेतु नगर पालिका प्रशासन द्वारा नाम मात्र का जलवाया जा रहा अलाव छलावा साबित हो रहा हैं। नगर के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाकर लोगों को राहत दिलाने हेतु नगर पालिका प्रशासन द्वारा भले ही औपचारिकता पूरी की जा रही हो लेकिन नगर पालिका क्षेत्र में शामिल होने वाले गांव पूरी तरह से उपेक्षित कर दिए गए हैं । यहां तक कि नगर के विभिन्न पड़ाव अड्डों पर जलवाए जाने वाले अलाव का धरातल पर अता पता नहीं है । इस सम्बन्ध में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि गुप्त ने बताया कि नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में शामिल होने वाले गांवों को नगर क्षेत्र में मिलने वाली सभी आवश्यक सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है।जिसे उचित नहीं कहा जा सकता है । उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में शामिल होने वाले गांवों को नगरीय सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए । उनके साथ नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर के जिम्मेदार लोगों द्वारा किया जा रहा सौतेला व्यवहार चाहे वह साफ सफाई हो अथवा कोई अन्य सुविधाएं हो अक्षम्य है तथा जनता आने वाले नगर निकायों के चुनाव में इसका जबाव देने का निर्णय कर लिया है। उन्होंने कहा कि चेयरमैन पद के दावेदार भले ही उनके मताधिकार का सदुपयोग करने के लिए प्रयास करें लेकिन उनकी सुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि गुप्त ने अधिशासी अधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए नगर में शामिल होने वाले गांवों में भी नगरीय सुविधाएं मुहैया कराने की अपील करते हुए अविलंब अलाव जलवाए जाने की मांग की है ।

Post a Comment