बी सी सखियों को निशुल्क साड़ी वितरण
वाचस्पति इंडिया न्यूज़
लवकुश पांडेय कुशीनगर
कुशीनगर। बुधवार को पडरौना विकास खण्ड के सभागार में खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार अग्रहरि के नेतृत्व में ब्लाक क्षेत्र के बीसी सखियों को विभाग द्वारा निशुल्क साड़ी उपलब्ध कराया गया। साड़ी पाकर बीसी सखियों की चेहरे पर मुस्कान उभर आई। साडी वितरण पर बीसी सखियों ने केंद्र और प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ने कहा कि बी सी सखियों का कार्य केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत गठित समूहों को बैंक संबंधित सुविधाओं को आसानी से उपलब्ध कराना है। गांवों में जो भी मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं। उनके मानदेय का भुगतान भी इन्ही से कराया जाएगा। गांव के लोग अपने खाते में पैसों की जमा और निकासी भी इनकी सहायता से करा सकते हैं। इसके लिए सरकार से बी सी सखी को डिवाइस भी उपलब्ध कराया गया है। इन समूह के खाते में 75 हजार रूपए भी भेजे गए हैं। जिसका उपयोग ट्रांजेक्शन कराने के उपरांत 4% वार्षिक दर के साथ सरकार को वापस भी करना है। इनकी अलग पहचान के लिए सरकार द्वारा इन्हे मुफ्त में साड़ी उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन एडीओ आईएसबी भगवंत प्रसाद ने किया।
इस अवसर पर बीएमएम विवेक सिंह, बृज मोहन पाण्डेय, हिमांशु द्विवेदी तथा मनोज मौर्य सहित बीसी सखी कनक पांडेय, मीना गुप्ता, पल्लवी सिंह सहित भारी संख्या में बीसी उपस्थित रहे।

Post a Comment