पार्टी का आदेश और मतदाताओं का विश्वास मिला तो पूरी पारदर्शिता के साथ क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूगां - आलोक कुमार गुप्त पिंटू

 पार्टी का आदेश और मतदाताओं का विश्वास मिला तो पूरी पारदर्शिता के साथ  क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूगां - आलोक कुमार गुप्त पिंटू


बृजेश कुमार पाण्डेय 

 


 



मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) ।  जनता की सेवा के लिए यदि पार्टी ने आदेश दिया और जनता ने अपना आशीर्वाद तो मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका क्षेत्र का बिना किसी भेदभाव पूरी पारदर्शिता के साथ मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करते हुए आदर्श नगर पालिका बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उक्त बातें मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के दावेदार एवं भाजपा नगर मंडल के उपाध्यक्ष सभासद आलोक कुमार गुप्त पिंटू ने रविवार को विशेष बातचीत करते हुए कहा। उन्होंने बताया कि मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के टिकट के लिए आवेदन पत्र भाजपा कार्यालय को भेज दिया गय है। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि  पार्टी ने हमारे आवेदन को स्वीकार करते हुए जनता जनार्दन की सेवा करने के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया तो वह जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे। 

 




 

 

उन्होंने कहा कि नगर की समस्यायों के समाधान हेतु उन्होंने जिन योजनाओं की परिकल्पना करते हुए उसकी रूपरेखा तैयार की है उसके लिए चेयरमैन पद पर आसीन होना आवश्यक है।जो जनता जनार्दन के विश्वास पर ही हासिल किया जा सकता है। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के सामान्य सीट घोषित होने की संभावना जताई गई है। यदि यह सामान्य सीट घोषित नहीं हुई तो जिस भी जाति के लिए आरक्षित होंगी। पार्टी की ओर से घोषित किए जाने वाले प्रत्याशी का समर्थन किया जाएगा। बताते चलें कि मुंगराबादशाहपुर  नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से  पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि गुप्त , शिव गोविन्द साहू, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य राजीव केशरी , भाजपा नगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव उर्फ पप्पू लाला , आलोक कुमार गुप्त पिंटू , आनन्द जी लवकुश मोदनवाल , नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्त , श्री मती आशा साहू , राज कुमार जायसवाल काजू , उमाशंकर गुप्ता आदि द्वारा पार्टी कार्यालय में दावेदारी पेश की गई है। यदि देखा जाए तो मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका में लम्बे अरसे तक भाजपा का दबदबा कायम रहा है।  तीन पंच वर्षीय योजना में हैट्रिक लगा चुके भाजपा के मेवा लाल साहू के बाद वर्ष 2012 के नगर पालिका चुनाव में जनता दल से कपिल मुनि गुप्त भाजपा के घनश्याम गुप्त को पराजित कर नगर पालिका अध्यक्ष निर्वाचित होने में कामयाब रहे । वर्ष 2017 में नगर पालिका अध्यक्ष पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित होने पर भाजपा ने अपनी खोई सीट पर कब्जा कर लिया तथा बसपा के शैलेन्द्र साहू को पटखनी देकर शिव गोविन्द साहू चेयरमैन निर्वाचित हुए थे। जबकि सपा प्रत्याशी रहे तहसीमुल हक बन्ने तीसरे पायदान पर अटक गए। लगभग तीन पंचवर्षीय योजनाओं में मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका का मनोनीत सभासद रहे आलोक कुमार गुप्त पिंटू ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष निर्वाचित होने पर पूरी तरह ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाएगा । उन्होंने कहा कि चेयरमैन पद के चुनाव में वह पैसा कमाने के लिए नहीं बल्कि विकास की एक अमिट छाप छोड़ने के दृढ़संकल्पित भावना के साथ जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु आने का निर्णय लिया है । उन्होंने कहा कि वगैर जनता जनार्दन के आशिर्वाद के नगर पालिका क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है । इस अवसर पर उनके साथ दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post