सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 55 चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण

 मऊ दिनांक 08 जनवरी 2023

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 55 चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण

 वाचस्पति इंडिया न्यूज़
सरफराज अहमद

 



सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के तहत नेत्र परीक्षण कार्यक्रम रोडवेज कैंपस सहादतपुरा में संपादित किया गया। जिसमें डॉक्टर आशीष त्रिपाठी के द्वारा 55 चालकों/परिचालकों का नेत्र परीक्षण किया गया।

 




 

 जिन चालकों के नेत्र में कमी मिली उनको आवश्यक दवा चश्मे लगाने के निर्देश दिए गए साथ ही ए0आर0एम0 ए0के0 बाजपेई एवं यात्री कर अधिकारी अरविंद कुमार जैसल के द्वारा चालकों /परिचालकों को यातायात जागरूकता संबंधी नियमों की जानकारी दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post