दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष शिशोदिया के जन्मदिन पर बधाई देने हापुड से दिल्ली पहुचे आप

 *दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष शिशोदिया के जन्मदिन पर बधाई देने हापुड से दिल्ली पहुचे आप कार्यकर्ता*

आइडियल इंडिया न्यूज
      मनीष कुमार हापुड़

 




हापुड।। दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष शिशोदिया को  जन्मदिन की बधाई देने हापुड से, दिल्ली पहुंचे पार्टी उ०प्र० पश्चिम प्रान्तिय उपाध्यक्ष सी एम चौहान,हापुड जिला पृवक्ता ऋषिपाल सैनी एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष जोगेन्द्रदास  सिधार्थ गौतम व कुमार गौरव,जोरावर सिंह,इमरान खान ।इस अवसर पर सभी ने मनीष शिशोदिया को  स्मृति चिन्ह भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी और उनकी लम्बी उम्र की कामना कर ,जनहित में किये जा रहे दिल्ली सरकार और पंजाब सरकार के कामों की सराहना की

 


 साथ ही. उ०प्र० में भी अपनी सक्रियता बढानें हेतु मनीष शिशोदिया जी से विनम्र आग्रह किया, ताकी  उ०प्र०प्रदेश में भी पार्टी के जनाधार कोऔर  बढाया जा सके ,इसपर उन्होने अपनी सहमती जताई इस संदर्भ में उन्होनें कहा की वह अब उ०प्र०पर ही आगामी समय.में सरकार बनाने हेतु. अपना राजनैतिक  फोकस सबसे अधिक करेंगें। ताकी दिल्ली और पंजाब.सरकार जैसी तमाम कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देकर प्रदेशवासियों के जीवन में भी खुशी लायी जा सके

Post a Comment

Previous Post Next Post