राजवीर संघटना ने मांगा धारणी के वार्ड क्रमांक 14 नेहरू नगर में रास्ता,,
विद्यार्थियों एवं नागरिकों को बारिश के दिनों में करना पड़ता है कठिनाइयों का सामना,,,
धारणी तालुका अध्यक्ष शौकत उल्ला ने मुख्यअधिकारी को सौंपा निवेदन,,,,
वाचस्पति इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
धारणी -राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू के मार्गदर्शन में राजवीर जनहित संघटना के धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला के नेतृत्व में धारणी नगर पंचायत के मुख्य अधिकारी को वार्ड क्रमांक 14 नेहरू नगर की विविध समस्याओं को लेकर निवेदन सौंपा गया, शौकत उल्ला ने निवेदन में बताया है कि वार्ड क्रमांक 14 नेहरू नगर में अनेक वर्षों से नागरिकों की सुविधा हेतु पक्के रास्ते का निर्माण नहीं किया गया है जबकि वार्ड क्रमांक 14 नेहरू नगर के लिए अनेक बार सरकारी निधि मंजूर की गई इसके बावजूद भी वार्ड क्रमांक 14 नेहरू नगर के नागरिकों कि रास्ते की समस्याओं को वैसे ही बरकरार रखा गया है शौकत उल्ला ने बताया है कि वार्ड क्रमांक 14 नेहरू नगर में कच्चे रास्ते के कारण हर वर्ष बारिश के समय एवं आए दिन परिसर के नागरिकों को एवं महाविद्यालय के छात्राओं को आना-जाना करने में काफी तकलीफ एवं दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इतना ही नहीं तो इस रास्ते से स्ट्रीट लाइट के पोल भी व्यवस्थित नहीं है जिसके कारण अंधेरे का साम्राज्य वार्ड क्रमांक 14 नेहरू नगर में बना रहता है इसी के कारण जंगली जानवरों एवं भयानक दुर्घटनाओं का डर बना रहता है इस बात की शिकायत राजवीर संघटना के धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला को वार्ड क्रमांक 14 के सैकड़ों नागरिकों ने दी थी जिसकी तुरंत दखल लेते हुए शौकत उल्ला ने मुख्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वार्ड क्रमांक 14 नेहरू नगर में कच्चे रास्ते को तुरंत सरकारी निधि से पक्का रास्ता निर्माण करने की मांग की है इसके अलावा इसी रास्ते से गुजरने वाले स्ट्रीट लाइटों की कमी को भी दूर करने की मांग की है शौकत उल्ला ने मुख्य अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि शीघ्र ही वार्ड क्रमांक 14 नेहरू नगर के कच्चे रास्ते का पक्का निर्माण नहीं किया गया तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा बताया जाता है कि राजवीर संघटना के धारणी तालुका शहर अध्यक्ष आए दिन सरकारी विभागों के कामचोर खैवे को जनता के सामने उजागर करते आ रहे हैं बताया जाता है कि इससे पूर्व अनेक संगठन एवं पार्टी के कार्यकर्ता के अलावा धारणी परिसर के कुछ कुछ पत्रकारों द्वारा भी इन सरकारी विभागों के अधिकारियों के बढ़ते भ्रष्टाचारो की ओर अनदेखी किए जाने एवं सरकारी विभागों में बढ़ते भ्रष्टाचार ओ की खबर अखबार में प्रकाशित नहीं करने के कारण धारणी के अलावा मेलघाट परिसर का विकास कार्य ठप पड़ा था करण की अखबार के माध्यम से सरकारी विभागों के अधिकारियों की भ्रष्टाचार की हकीकत जनता के सामने उजागर नहीं होती थी यदि धारणी एवं मेलघाट के सरकारी विभागों के अधिकारियों की भ्रष्टाचार की खबर अखबार में प्रकाशित होती है एवं जनता के सामने हकीकत आती है तो काफी हद तक ऐसे अधिकारियों पर प्रश्नचिन्ह लगेगा एवं मेलघाट एवं धारणी की जनता की समस्याएं प्रशासन तक जाएगी एवं इस आदिवासी बहुल क्षेत्रों का नागरिकों के हित में विकास होगा इस तरह की चर्चा भी धारणी एवं मेलघाट आदिवासी भागों के नागरिकों में चर्चा जोर पकड़ रही है, आए दिन जनता के साथ खिलवाड़ होता है परंतु जब से राजवीर संघटना के धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला ने विविध समाज के नागरिकों की समस्याओं को उठाने का संकल्प लिया तब से सरकारी विभागों के अधिकारियों की पोल खोल अभियान शुरू हो चुका है इसी बात से कुछ स्वयं घोषित पत्रकार एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं का पेट दुखने लगा है इस तरह की भी चर्चा धारणी एवं मेलघाट के नागरिकों के अलावा व्यापारी तबके में जोर पकड़ती नजर आ रही है नागरिकों में यह भी चर्चा है की इमानदार पत्रकारों ने मेलघाट एवं धारणी की जनता एवं व्यापारियों के हित में आवाज उठानी चाहिए जिसके कारण धारणी एवं मेलघाट का विकास हो सके परंतु राजवीर संघटना के माध्यम से शौकत उल्ला यह सारी समस्या धारणी एवं मेलघाट के आदिवासियों भाइयों के लिए लगातार उठाते आ रहे हैं इसी बात से राजवीर संघटना के धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला का अस्तित्व तेज गति से उभरता नजर आ रहा है स्वघोषित पत्रकार राजवीर संघटना के शौकत उल्ला द्वारा जनता के उठाए गए मुद्दों को उठाने से रोकने के लिए शौकत उल्ला के बीच में टांग अड़ाने का भी काम करते हैं, निवेदन देते समय शेख सुभान, शेख अनीस, रमेश जंभेकर, शमशिर खान, सैयद यूसुफ, रईस कुरैशी, गफ्फार कुरैशी, सोहेल कुरेशी, राजेश मावस्कर, शहजाद मास्टर, शिवलाल भिलावेकर, इरफान भाई, बंटी भैया, भूरेलाल मावस्कर, नंदू भैया, के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे,

Post a Comment