*सरकारी मदद से चलने वाले यूपी के मदरसों में धर्म विशेष की शिक्षा दिए जाने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब किया तलब*..

 वाचस्पति इंडिया न्यूज़

अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट प्रयागराज

*सरकारी मदद से चलने वाले यूपी के मदरसों में धर्म विशेष की शिक्षा दिए जाने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब किया तलब*.......



*हाईकोर्ट ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा है कि सरकारी मदद से चलने वाले मदरसों में  कैसे प्रदान की जा सकती है धार्मिक शिक्षा ?* 


*हाईकोर्ट ने सवाल किया अगर सरकारी मदद लेने वाले मदरसों में धार्मिक शिक्षा दी जा रही है तो क्या यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 14, 25, 26, 29 और 30 का  नहीं है उल्लंघन ?*

       *हाईकोर्ट ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को अपना जवाब दाखिल करने के लिए 6 हफ्ते का  दिया वक्त* .......


*कोर्ट ने सरकार के अल्पसंख्यक विभाग मामलों के सचिव और उत्तर प्रदेश  सरकार के माइनॉरिटी वेलफेयर एंड वर्क्स डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेट्री से दाखिल करने को कहा है हलफनामा*.......

     *बताते चलें की जौनपुर के एक मदरसा शिक्षक एजाज अहमद की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने  किया जवाब तलब* ....... 


*जनपद  जौनपुर के सुदनीपुर इलाके में संचालित होने वाले मदरसा समदानियां इस्लामिया में शिक्षक हैं एजाज अहमद*.......


*वेतन से जुड़े विवाद को लेकर एजाज अहमद ने हाईकोर्ट में याचिका की थी दाखिल  जिसकी सुनवाई जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की सिंगल बेंच में हुई ....... जिसके बाद कोर्ट ने नोटिस जारी कर किया है जवाब तलब* .........


*इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि क्या सरकारी धन से दी जा सकती है धार्मिक शिक्षा ? ऐसा करना क्या अनुच्छेद 14,25,26,29,व,30का उल्लंघन नहीं है? कोर्ट ने केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक  के सचिव व राज्य सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग से छ हफ्ते में मांगा है जवाब......यह आदेश न्यायमूर्ति डीके सिंह ने जौनपुर के मदरसा अध्यापक एजाज़ अहमद की याचिका पर दिया है......कोर्ट ने याची एजाज अहमद को नियुक्ति तिथि से वेतन भुगतान करने का भी दिया निर्देश* ........


*वेतन से जुड़े विवाद को लेकर एजाज अहमद ने हाईकोर्ट में याचिका  की है दाखिल ........ एजाज अहमद का कहना है कि मदरसे को सरकारी फंड मिल रहा है फिर भी उन्हें  नहीं दिया जा रहा है वेतन* ..........

Post a Comment

Previous Post Next Post