नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत प्रशासन सख्त
सरफराज अहमद मऊ
मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के साथ ही फर्जी मतदाताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश।
आज जिला अधिकारी श्री अरुण कुमार ने पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे के साथ नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के तहत जनपद में कल होने वाले मतदान के दृष्टिगत कई अति संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील प्लस बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित पोलिंग पार्टियों के कार्मिकों हेतु निर्धारित कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए पूरी मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने डीएवी इंटर कॉलेज कॉमर्स, मदरसा मिताहुल उलूम औरंगाबाद एवं मुन्नी देवी इंटर कॉलेज स्थित बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पीठासीन अधिकारी एवं पोलिंग पार्टी के अन्य सदस्यों को उनके लिए निर्धारित कार्यों को ठीक ढंग से संपन्न करने के निर्देश दिए। किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी। विशेषकर फर्जी मतदान पर रोक लगाने हेतु स्याही को ठीक ढंग से लगाने को कहा। मतदान के दौरान किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इस दौरान उन्होंने पोलिंग पार्टी के सदस्यों द्वारा ही ड्यूटी संपन्न कराने के निर्देश दिए। कोई भी बाहरी व्यक्ति बूथ के अंदर प्रवेश ना होने पाए, यह भी सुनिश्चित करने को कहा। फर्जी मतदान की आशंका के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने मतदाताओं के पहचान पत्रों की गहनता से जांच करने एवं फर्जी पाए जाने पर तत्काल उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बूथों पर तैनात सुरक्षाबलों को पूरी मुस्तैदी के साथ मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश दिए। मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ तत्काल कड़ी करवाई करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक के अलावा नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह, तहसीलदार सदर उमेश कुमार सिंह एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दिनेश कुमार उपस्थित रहे।

Post a Comment