विद्युत विभाग ने कैम्प लगाकर की लाखों रुपये की वसूली काटे चार कनेक्शन





राजकमल मिश्रा

महराजगंज,(जौनपुर)

महराजगंज बाज़ार में विद्युत विभाग की टीम द्वारा कैम्प लगाया गया वही कैम्प के माध्यम से लाखों रुपया बकाया विधुत बिल उपभोक्ताओं से जमा करवाया गया। विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में क्षेत्र के बड़े चार बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे गये, विधुत विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र में कनेक्शन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस सम्बंध में
जे0 ई0 रंजीत कुमार ने बताया कि महराजगंज में हमारी टीम द्वारा उपभोक्ताओं का कनेक्शन चेक किया गया और कैम्प के माध्यम से बकाया लाखों रुपया बिल जमा करवाया गया।
वही चार बड़े बकायेदारो का कनेक्शन काटा गया और उन्हें बकाया विधुत बिल जमा करने हेतु निर्देश दिया गया।
इस मौके पर
एस0डी0ओ0 सुरेन्द्र कुमार,
जे0ई0 रंजीत कुमार, अरविंद यादव, राज बहादुर यादव, लाइन मैन अपने स्टाफ के साथ कैम्प के समय तक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post