जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने एजाज अहमद हाशमी की जलालपुर थाना पर नियुक्ति किया

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने एजाज अहमद हाशमी की जलालपुर थाना पर नियुक्ति किया


वाचस्पति इंडिया न्यूज़

अनुपम श्रीवास्तव
जलालपुर जौनपुर
जलालपुर थाना पर समाजसेवी एजाज अहमद हाशमी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से पैरा लीगल वॉलिंटयर के रूप में नियुक्त करने पर क्षेत्र के लोगों में हर्ष की लहर की दौड़ गईं






 हाशमी की नियुक्ति के समय जलालपुर थाना पर क्षैत्र के कई संभ्रांत लोग मौजूद रहे जौनपुर से आई  पुरानी पैरा लीगल वॉयलिंटियर शोभना ने विस्तार से इनके कामों के बारे में बताते हुए कहा कि निरक्षर, गरीब, असहाय लोगो को नि शुल्क विधिक की जानकारी देना और पक्ष विपक्ष  के बीच समन्वय स्थापित करके उनके साथ उचित न्याय के प्रति संतुष्ट करना पी एल वी का मुख्य कार्य होता है इस क्रम में थाना प्रभारी श्री राम सरीख गौतम जी ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है और हम लोग मिलजुलकर समाज में अपराध को रोकने का प्रयास करेंगे एवं असहयोग को न्याय दिलाने के क्रम में इनकी मदद करेंगे उपस्थित क्षेत्र के मोहम्मद सलीम मास्टर ने कहां की हाशमी जी वैसे भी लोगों के बीच हमेशा सुलह समझौता कराते रहते हैं और लोग इनकी बात मानते भी हैं यह वास्तव में समाज के लिए एक बेहतर कार्य है उपस्थित राजेश कुमार सिंह ने कहा कि एजाज भाई वास्तव में समाज के अच्छे व्यक्ति हैं और विधिक में रहकर कई लोगों की मदद कर सकते हैं आने के सीनियर सब इंस्पेक्टर रामनिवास जी ने कहा कि ये वैसे भी समाज में समस्त सामाजिक कार्यों को बहुत  बखूबी से करते हैं क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक रतन लाल मौर्या ने विधिक में रहकर एजाज जी लोगों की काफी मदद कर सकेंगे उक्त अवसर पर नीरू अहमद संदीप वर्मा अनीता मौर्या सुरेश सरोज मनोज कुमार यादव उमेश कुमार यादव डॉक्टर अकील अहमद आदि संभ्रांत लोग मौजूद रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post