समर भारत गैस ने आयोजित की जागरूकता गोष्ठी....

 वाचस्पति इंडिया न्यूज़

डा मनोज वत्स जौनपुर 


समर भारत गैस ने आयोजित की जागरूकता गोष्ठी....

आज समर भारत गैस की तरफ से एलपीजी सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 




कार्यक्रम में भारत गैस के विक्रय अधिकारी श्री प्रमोद कुमार ने सुरक्षा के 5 मंत्र ग्राहकों को बताया उन्होंने कहा कि उपयोग न होने पर रेगुलेटर बंद कर दें, गैस चूल्हे को हमेशा सिलेंडर लेवल से ऊपर  प्लेटफार्म पर रखें , डिलीवरी के समय वजन और लीकेज की जांच अवश्य करें , हर 2 साल में अपने गैस चूल्हा और पाइप की जांच कराएं , और एलपीजी का लीकेज  होने पर 1906 पर संपर्क करें ।

गैस एजेंसी के प्रबंधक  पारसनाथ सिंह ने कहा कि भारत गैस की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है ग्राहकों और उनके परिजनों की सुरक्षा, आप भारत गैस के साथ सुरक्षित रहें और स्मार्ट बने ।

भारत गैस की इलाहाबाद एलपीजी परिक्षेत्र की तरफ से आयोजित ग्राहकों  के लिए यह  एलपीजी सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम बेहद सफल रहा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post