दिवानी न्यायालय में सीओ सदर का औचक निरीक्षण ली गई सघन तलाशी दिया गया आवश्यक निर्देश।
वाचस्पति इण्डिया न्यूज
सुनील मिश्रा. बदलापुर जौनपुर
जौनपुर। जिला न्यायालय परिसर में सीओ सदर और सीओ सिटी के द्वारा चला सघन चेकिंग अभियान गहनता से किया गया निरीक्षण दिए गए आवश्यक निर्देश। बताते चलें कि आज दिनांक 08,06,2023 को सीओ सदर संत प्रसाद उपाध्याय द्वारा दीवानी परिसर का औचक निरीक्षण करते हुए सघनता के साथ तलाशी अभियान चला, इस दौरान गेट पर लगे हुए सुरक्षाकर्मियों सुरक्षा से संबंधित गतिविधियों के बारे में जानकारी लेते हुए उन्हें अन्य पहलुओं की जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही साथ गेट पर लगे हुए सुरक्षाकर्मियों के उपस्थिति रजिस्टर की जांच किए। सीओ सदर संतप्रसाद उपाध्याय द्वारा दीवानी परिसर में तैनात पीएसी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि आप लोग भी टहलते रहिए जो बिना काम के कोर्ट आए हुए हो उनको बाहर करिए नजर हमेशा पारखी रखिए। सीओ कचहरी परिसर के अन्य अधिकारियों से मिलने के साथ ही सुरक्षा का भरोसा दिया गया। इस दौरान साथ में मौजूद सीओ सिटी कुलदीप कुमार गुप्ता द्वारा भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ पूरे दीवानी परिसर का भ्रमण करते हुए न्यायालय में आए हुए वादकारियो से पूछताछ किए तथा जगह-जगह पर रुक कर के तलाशी लिए द्वय सीओ द्वारा परिसर में निरीक्षण से अच्छा माहौल देखा गया उनके द्वारा कहा गया कि यह रूटीन चेकिंग है यह बराबर होता रहेगा।
Post a Comment