डीएम की अध्यक्षता में आईजीआरएस संबंधी समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई


Krishan Kumar Bind

 जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय से निस्तारित कराया जाए।


             इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्तरों से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण आख्या समय से अपलोड न कराए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वोच्य प्राथमिकता है इसका निस्तारण स्वयं अपनी निगरानी में करें और शिकायतों का निस्तारण करते समय शिकायतकर्ता से दूरभाष के माध्यम से वार्ता करते हुए शिकायत के सम्बन्ध में उसकी संतुष्टी अवश्य जान ले। 

         उन्होंने समस्त विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गलत आख्या लगाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी और शिकायतों को किसी भी दशा में डिफाल्टर की श्रेणी में न जाने दिया जाए। 


            इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी द्वय राम अक्षयबर चौहान, गणेश प्रसाद, समस्त उप जिलाधिकारीगण, समस्त ई०ओ० सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post